14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? India tag Hindi
मेरा भारत महान
India Tag Hindi
अपने देश भारत में मनाए जाने वाले हर एक त्यौहार के पीछे एक रीजन होता है एक सच्ची कहानी और स्टोरी छुपी होती है यह त्यौहार मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है लोग इसे अपने रीति-रिवाजों की तरीके से मनाते हैं और आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं एक खास दिन वैलेंटाइन डे के बारे मेंयानी कि प्यार बांटने का दिन यह दिन क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कब से हुई सब कुछ जानेंगे इस पोस्ट में,
प्रत्येक साल 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है जिसे हम प्यार के दिन के नाम से भी जानते हैं,लेकिन ऐसा क्यों है और इसको 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है क्या आपने कभी ऐसा सोचा ? , इस प्यार भरे दिन के पीछे भी एक दुख भरी कहानी है।
सबसे पहले बात करेंगे इस दिन के नाम की इस दिन का नाम वैलेंटाइन डे एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है जिसका नाम वैलेंटाइन था, कहानी की शुरुआत होती है तीसरी सदी से रोम में एक दुष्ट राजा रहता था जिसका नाम कोडीलर्स था,उस राजा की है सोच थी कि एक सिंगल सिपाही एक शादीशुदा सिपाही से ज्यादा कुशल रहता है,जिससे सिपाही की शादी हो जाती है उसका आधा ध्यान उसके परिवार की तरफ चला जाता है और जंग में उसका ध्यान कम लगता है इसी के चलते राजा ने अपने राज्य में ऐलान करा दिया कि जिस सिपाही ने शादी की हम उसे कड़ी से कड़ी सजा देंगे, राजा के इस फैसले से सभी सिपाही दुखी थे और उन्हें ये भी पता था की ये फैसला गलत है लेकिन राजा के डर से किसी ने भी इसका उलंघन करने का हिम्मत नहीं किया और उनकी इस आज्ञा का पालन करने के लिए मजबूर हो गए।
Rome के संत Valentine को ये नाइंसाफी बिलकुल मंजूर नहीं थी इसलिए उन्होंने राजा से छुपकर युवा सिपाहियों का मदद किया और उनकी शादी करवाने लेगे.
जो भी सिपाही अपने प्रेमिका से शादी करना चाहते थे वो valentine के पास मदद मांगने जाते थे और valentine उनकी मदद भी करते थे और उनकी शादी करवा देते थे. इसी तरह valentine ने बहुत से सिपाहियों की गुप्त शादी करवा चुके थे.
लेकिन दोस्तों जैसा कि जानते हैं कि सच ज्यादा दिन तक नहीं छुप सकता और वह दिन भी आ गया जब राजा को इस बात की खबर लग गईऔर गुस्सैल राजा ने वैलेंटाइन को गिरफ्तार कर लिया और उसे सजा ए मौत दे दी और उसे जेल में डाल दिया गया
जेल के अन्दर valentine अपनी मौत की तारीख का इंतज़ार कर रहे थे और एक दिन उनके पास jailor आया जिसका नाम Asterius था. Rome के लोगों का केहना था की valentine के पास एक दिव्य शक्ति थी जिसके इस्तेमाल से वो लोगो को रोगों से मुक्ति दिला सकता था.
Asterius की एक अंधी बेटी थी और उसे valentine के पास बसी जादुई ताकात के बारे में पता था इसलिए वो valentine के पास जाकर उनसे विन्नती करने लगा की उसकी बेटी की आँखों की रौशनी को अपने दिव्य शक्ति से ठीक कर दे.
Valentine एक नेक दिल के इंसान थे और वो सबकी मदद करते थे इसलिए उन्होंने jailor की भी मदद की और उनकी अंधी बेटी की आँखों को भी अपनी शक्ति से ठीक कर दिया.
उस दिन के बाद से Valentine और Asterius के बेटी के बिच गेहरी दोस्ती हो गयी थी और वो दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उन्हें पता ही नहीं चला. Asterius की बेटी को Valentine की मौत होने वाली है ये सोच सोच कर उसको गहरा सदमा लग गया था.
और आखिर कर वो दिन 14 फ़रवरी आ गया था जिस दिन valentine को फाँसी लगने वाली थी. अपनी मौत से पहले valentine ने jailor से एक कलम और कगाज़ माँगा और उस कागज़ में उसने jailor की बेटी के लिए अलविदा सन्देश लिखा, पन्ने के आखिर में उसने “तुम्हारा valentine” लिखा था, ये वो लफ्ज़ हैं जिसे आज भी लोग याद करते हैं
.इसी वजह से 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे नाम रखा गया और लोग इस दिन चॉकलेट फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं और आपस में प्यार बांटते हैं
वैलेंटाइन डे एक ऐसा प्रेम दिवस है जो की यूरोपीय देशों से शुरू हुआ है। लेकिन आज के समय में ये दुनियाभर के सभी लोगों द्वारा मनाया जाता है। चूँकि ये एक प्रेम दिवस है इसलिए नव युवक और युवती एक दूसरे के साथ इस दिन समय बिताना ज़्यादा पसंद करते हैं।
गिफ्ट
लड़कियों को आमतौर पर गिफ्ट्स बेहद पसंद होते हैं। ऐसे में अगर आप लड़की को पहली डेट पर स्पेशल फील करवाने वाले हैं, तो उसके लिए एक छोटा सा गिफ्ट जरुर लेकर जाएं। आप इसमें कोई फूल या ज्वेलरी भी ले सकते हैं। आपके ऐसा करने से लड़की बहुत खुश होगी।
धीमे स्वर में बात करें
अगर आप पहली डेट पर जा रहे हैं, तो लड़की और वेटर से धीमी आवाज में ही बात करें। क्योंकि तेज आवाज में बात करना आपकी इमेज को नेगेटिव बना सकता है। इसके अलावा आप डेट पर लड़की को पहले सीट ऑफर करें। ये आपका केयरिंग नेचर शो करेगा।
डेट पर बात करने के टॉपिक्स को पहले से करें तैयार
आमतौर पर पहली डेट पर लड़का और लड़की दोनों ही बेहद असहज महसूस करते हैं, जिससे बातों को शुरु करने के लिए एक-दूसरे का वेट करते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ बातों के टॉपिक्स या सवालों को तैयार करके जाएगें। तो इससे आपका फर्स्ट इम्प्रेशन अच्छा बनेगा।
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं मैं ऐसे ही दिलचस्प पोस्ट यहां पर लाता रहता हूं तो हमारे साथ जुड़े और फॉलो करें पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए आप सब का धन्यवाद।




Comments
Post a Comment