यूट्यूब वीडियो पर थमनेलनेल लगाएं, full detail | India tag Hindi

 दोस्तों अगर आप एक वीडियो क्रिएटर हैं और अपनी वीडियो पर थमनेल का यूज करते हैं तो बहुत ज्यादा चांस बढ़ जाता है आपकी वीडियो पर ट्रैफिक आने का, तो आज के इस पोस्ट में हम थमनेल से जुड़ी हर डिटेल के बारे में बात करेंगे जैसे की


          थमनेल क्या होता है


इसके लगाने से क्या होता है,


थमनेल कितने प्रकार के होते हैं,


थमनेल को वीडियो पर कैसे लगाएं,


                     India Tag Hindi


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका India Tag Hindi पर

आपको यहां पर सिंपल तरीके से आसान भाषा में रोजाना नॉलेजेबल और हेल्पफुल क्षब्लॉग पढ़ने के लिए मिलेंगे, ब्लॉक को सब्सक्राइब करें और हमारे साथ जुड़े रहें, मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा कि आपको थंबनेल से जुड़ी सारी बात बता सकूं। अगर कोई भी बात मुझसे छूट जाए तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं जितना जल्द हो सके उतना जल्द आपको बताऊंगा।




          Thumbnail क्या है?


वैसे तो ‘थम्बनेल’ शब्द का इस्तेमाल उस फोटो ( Image) के लिए किया जाता है, जो अपनी मूल इमेज अथवा एल्बम का प्रतिनिधित्व करती है। यानि कि यह एक छोटी साईज की फोटो ( Image ) होती है, जो किसी बड़ी इमेज या एलबम की प्रतिनिधि इमेज होती है। लेकिन वीडियो के अर्थ में इसके मायने थोड़े अलग हैं। अगर वीडियो के सन्दर्भ में देखें तो Thumbnail का अर्थ उस इमेज से लिया जाता है, जो पूरे वीडियो का प्रतिनिधित्व करे। यानि कि वीडियो के किसी एक सीन या पार्ट की बजाय पूरे वीडियो का प्रतिनिधित्व करे। और वीडियो के अंदर मौजूद कंटेट के बारे में सटीक जानकारी दे, साधारण भाषा में जिसे देखकर लोग समझ जाएं कि यह वीडियो किस विषय में है और इसमें क्या दिखाया गया है।




अब बात आती है दोस्तों की यह थमनेल होते कितने प्रकार के है? 



 थमनेल तीन प्रकार के होते हैं


1. (इमेज)। Image 


2.इमेज और टेक्स्ट्स Image And Texts


3.इमेज के रूप में टेक्स्ट्स Texts as image





1. Image Thumbnail


अपने नाम के अनुरुप इमेज थम्बनेल एक इमेज होती है, जिस पर कुछ भी लिखा हुआ नहीं होता। यानि कि यह 100% इमेज होती है, इसमें Texts नहीं होते, क्योंकि Texts की जरूरत ही नहीं पड़ती, Image ही सब-कुछ बयां कर देती है, Visualisation के हिसाब से यह थम्बनेल का सबसे बेस्ट फॉर्मेट माना गया है।



2. Image And Texts


थम्बनेल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होना वाला फॉर्मेट Image And Texts ही है, इसमें Image और Texts दोनों होते हैं अगर Texts की बात करें तो वे या तो किसी Image के उपर यह साइड में वह आपकी मर्जी आप कहीं पर भी लिख सकते हैं।




3. Texts As Image


यह थम्बनेल का सबसे अलग और डिफरेंट फॉर्मेट है। क्योंकि इसमें कोई भी Image नहीं होती। जबकि थम्बनेल में Image का होना सबसे जरूरी होता है,इस फॉर्मेट का उपयोग ऐसे वीडियोज के लिए किया जाता है, जिनमें Multiple Topics (कई सारे टॉपिक्स) हों। जैसे कि न्यूज, इंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी,आदि। इस फॉर्मेट में एक Background के उपर सिर्फ और सिर्फ Texts ही लिखे जाते हैं।





थम्बनेल वीडियो पर कैसे लगाएं?



दोस्तों थम्बनेल लगाना या चेंज करना बहुत आसान है, वैसे आपवीडियो पर थंबनेल को कई तरीके से लगा सकते हैं जैसे कि डायरेक्ट यूट्यूब की वेबसाइट पर जाकर या फिर 

youtube.app से या फिर 


वाइ टी इस्टूडियो से



दोस्तों थम्बनेल लगाने का तरीका एक जैसा ही है चाहे आप किसी भी तरीके से लगा लीजिए, बस आपको तरीका समझ लेना है मैं आपको यहां यूट्यूब ऐप से कर कर बताऊंगा। तो चलिए समझते हैं कुछ सिंपल स्टेप में




1 step

सबसे पहले आपकोअपने मोबाइल फोन के अंदर अपना यूट्यूब ओपन कर लेना है और ऊपर side में click करना है जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं













2step

सबसे ऊपर आपको देखने को मिलेगा वह जीमेल जिससे आप यूट्यूब चला रहे हैं उसके नीचे आपको देखने को मिलेगा your channel उसके बाद मिलता है YouTube studio आपको YouTube studio सिंपली क्लिक कर लेना है और इसका ऐप प्ले स्टोर पर भी अलग से मिल जाता है














3 step

आप जो आपके सामने पेज खुलेगा यहां पर आपको आपके चैनल की सारी ही वीडियो देखने को मिल जाएंगी, और वॉच टाइम, व्यूज भी यहीं पर आप देख सकते हैं अब आपको जिस भी वीडियो पर अपना थमनेल सेट करना है उस वीडियो पर क्लिक करें दोस्तो आपकी सुविधा के लिए सारे स्क्रीनशट मैंने नीचे दे रखे हैं














4step

दोस्तों आप जिस भी वीडियो पर थमनेल सेट करना चाहते हैं उस पर जैसे ही क्लिक करते हैं उसके बाद आपके सामने वह वीडियो ओपन हो जाएगी वीडियो के ऊपर आपको एक पेंसिल के आइकन एडिट का ऑप्शन दिखाई देता है उसी पर आपक क्लिक करना है












5step

अब जो आपके सामने पेज होगा उसमें आपको सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे एडिट के लिए जैसे कि डिस्क्रिप्शन, टाइटल, टैग,आप यहां से कुछ भी सिंपल ही चेंज कर सकते हैं लेकिन हमको अपनी वीडियो पर थमनेल लगाना है तो सबसे ऊपर आपको फिर से एक पेंसिल का आइकन दिखाई देगा उस एडिट ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है












6step

यहां पर दोस्तों आपको अपना थंमनेल सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा, साथ में ही यूट्यूब जो आपकी वीडियो में से थमनेल सेलेक्ट करता है वह भी आपको दिखाई देंगे,अब आपको अपनी गैलरी में चले जाना है और सिंपल ही अपना थमनेल सिलेक्ट कर कर अपने वीडियो पर लगा देना है जैसे कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं






उम्मीद करता हूं आप थमनेल लगाना सीख गए होंगे और आशा करता हूं आपको कोई परेशानी नहीं आएगी अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं मैं जरूर  आपका जवाब दूंगा, हमारे लेख को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया,ऐसे ही नॉलेजेबल पोस्ट में यहां पर लाता रहता हूं तो हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब जरूर करें मैं आपके बेहतर जीवन की कामना करता हूं 

Comments

Popular posts from this blog

14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? India tag Hindi

फ्री में न्यूज़ वेबसाइट बनाएं- और घर बैठे पैसा कमाए| India Tag hindi