PF passbook balance mobile se check kre/ऑपरेशन मोबाइल से PF का




अगर आप job करते हैं चाहें private हो या government आपकि सैलेरी से हर महीने कुछ-% आपके PF fund मे  जमा होता है आपके अकाउंट में कितना पैसा जमा हुआ है आप check करना चाहते हैं PF खाते में आपका कितना पैसा जमा हुआ ये जानना आपको ज़रूरी है आपको पता होना चाहिए कि आप जिस कम्पनी के लिए काम कर रहे हैं वो कितना पैसा आपके PF में मिला रहीं हैं और PF कि तरफ़ से कितना पैसा मिलता है सब कुछ आप देख सकते हैं अपने घर में बैठे बैठे कभी भी आप अपने मोबाइल फोन से PF की सारी डिटेल्स चैक कर सकते हैं

_________________________________________

Pf full kyc Android mobile se

अपनी आईडी लिंक करे    PF account से मोबाइल फोन से 5मिनटों में 

_________________________________________





















Hello दोस्तों मे आपका दोस्त आपको बताउंगा की आप अपने मोबाइल फोन से PF बेलेंस चेक कर सकते है आपको मे तीन तरीकों से बताउंगा जो आपको बेस्ट लगता है आप उस तरह चेक कर सकते हैं
1•  miss call
2• message
3• online pass book

 Mmiss call


Miss call से अमाउंट चेक करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर होना जरूरी है जो नम्बर आपने अपने pf अकाउंट में एड कराया है अगर आपके पास रजिस्टर्डमोबाइल नम्बर नहीं है तो आप अपने नम्बर को अपने PF अकाउंट से लिंक कराये आप जहां भी jobs करते हैं बोल कर आप अपने मोबाइल नम्बर को अपने pf से रजिस्टर्ड करा सकते है तो अपने pf अकाउंट अमाउंट कि डिटेल्स के लिए आपने  simple अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से

              न. 011-22901406

पर call करनी होगी दो रिंग जाने के बाद automatic
Call कट जायेगी उसके 2 सैकैण्ड बाद आपको आपके मोबाइल नम्बर पर EPF के द्वारा एक मेसेज भेजा जाता है जिसमें कि आपके अकाउंट सारी डिटेल्स मिल जाती है जैसे कि आपका UAN नम्बर ,  आपके अकाउंट में कितना अमाउंट है , आपके अकाउंट में लास्ट बार कब पैसा जमा हुआ और कितना हुआ,  आपके अकाउंट से क्या क्या documents लिंक हुऐ हैं आधार कार्ड,  पेन कार्ड,  बैंक डिटेल्स , जो जो अपके अकाउंट से लिंक होगा वो आपको मेसेज में आपको show हो जायेगा और जो documents लिंक नहीं है वहां पर not available लिखा आयेगा 
नोट- यह नम्बर सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ही काम करेगा 

Message







अब आप मेसेज से भी अपने pfअकाउंट कि डिटेल्स ले सकते है और यहाँ भी आपको वही नम्बर यूज़ करना है
जो कि आपके epf  अकाउंट से लिंक है आपको SMG से अपना pf बैंलेस चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना है 
EPFOHO UAN HiN. लास्ट तीन वर्ड अपनी पसंद की भाषा के लिए है आप English में जानकारी चाहते हैं तो आप EPFOHO UAN ENG. लिख सकते है ये मेसेज टाइप करने के बाद 

          7738299899 पर 

(Send) भेजना है तुरंत बाद आपको मेसेज में आपने pf अकाउंट की डिटेल्स मिल जायेगी यह आपको और भी कई भाषाओं में मिल जाती है जैसे कि तेलगु तमिल कन्नड़ पंजाब हिन्दी बंगाली

   Online pass book 



















अगर आप इस तरह अपनी पासबुक और सारी डिटेल्स चैक करना चाहते हैं तो आपको UAN नम्बर और उसके पासवर्ड की आवश्यकता होती है UAN नम्बर आपकी epf  अकाउंट कि I'd का नम्बर होता है आप UAN नम्बर आप अपनी कंपनी या फिर आप जहाँ भी जौब करते हैं वहां पर जो आपके pf अकाउंट को मैंनेज
करते हैं उनसे आप अपना UAN नम्बर और उसके पासवर्ड ले सकते हैं या फिर आप उपर जो मेसेज और मिस्डक













सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन मे Google Chrome ओपन करना है और ऊपर साइड में जो तीन डोंट है उस पर क्लिक करके निचे desktop site को ऑन कर लेना है और गूगल सर्च इंजन में UAN टाइप कर सर्च मार देना है आपको सबसे उपर पर जो site है उस पर क्लिक करना है अब आप epfo की official पेंच पर आ जाओगे


आपके सामने एसे इन्टरफेस आ जाएगा इस पर आपको साइड में बहुत सेऑप्शन मिल जायेंगे आपको ई पासबुक पर क्लिक करना है










अब आपको आपका UAN नम्बर और उसके पासवर्ड को भरना है एन्ड लास्ट में कैप्चर सबसे ज्यादा problem कैप्चर में ही आती है आपको सेम वैसा ही कैप्चर डालना है जैसे दिया गया है सारी डिटेल्स भरने के बाद आप sign in करना है sign in का ऑप्शन आपको नीचे साइड में मिल जायेंगा आपको simply
sign in पर क्लिक करना है आपके sign in होते ही
आपके सामने न्यू पेंच खुलकर आ जाएगा


अब इस इन्टरफैस पर आपको दो जगह ई पासबुक का ऑप्शन दिया गया है आप दोनों से ही अपनी ई पासबुक देख सकते हैं आपको किसी एक पर क्लिक करना है आपके सामने एक और लास्ट पेंच ओपन हो जायेगा कभी कभी इसके बाद भी आपसे डिटेल्स मांगी जा सकतीं हैं आप पहले  के जैसे ही आपना uan नम्बरऔर उसके पासवर्ड और कैप्चर भर दिजियेगा

अब बस आपको select member Id ओपन करनी  है और अपनी member Id select कर लेना है और नीचे view passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना है आपके सामने आपकी ई पासबुक आ जाएगा जहाँ पर आपको आपका अमाउंट शो करेगा
दोस्तों पोस्ट कैसी लगीआपको आपको कुछ भी पूछना हो आपके सवाल आप कमेन्ट मे पुछ सकते है पोस्ट पर आने के लिए धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

यूट्यूब वीडियो पर थमनेलनेल लगाएं, full detail | India tag Hindi

14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? India tag Hindi

फ्री में न्यूज़ वेबसाइट बनाएं- और घर बैठे पैसा कमाए| India Tag hindi