Happy Mothers Day: क्यों मनाया जाता है मदर डे| mothers day quotes,shayri
Happy Mothers Day
कहा जाता है कि इस दुनिया में मां से ज्यादा प्यार कोई
नहीं कर सकता बेटा चाहे जैसा भी हो पर एक मां के लिए उसका बेटा दुनिया में सबसे अच्छा होता है मां खुद भूखी रह सकती है पर अपने बेटे को भूखा नहीं रहने देती वह सारी मुसीबतें खुद झेल लेती है पर अपने बेटे को हमेशा संभाल कर रखती है मां का दर्जा भगवान के बराबर रखा गया है, आज का यह खास दिन मां को सम्मान देने के लिए और उसे बताने के लिए कि वह हमारे लिए इतनी महत्वपूर्ण है और हमारी जिंदगी में उसकी क्या अहमियत है और अपनी मां को प्यार जता कर आज का यह स्पेशल दिन मदर्स डे मनाया जाता है मदर्स डे पूरी दुनिया में मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है ।
ऐसे हुई शुरुआत मदर्स डे
वैसे तो मदर डे पूरी ही दुनिया में मनाया जाता है लेकिन इसकी शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई, वैसे तो मदर्स डे को लेकर अलग-अलग कहानियां है लेकिन उसको कानूनी तौर पर अमेरिका में घोषित किया गया था जब 9 मई 1914 को राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एक कानून पास कर मई के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने की घोषणा की थी तब से ही पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है।
खास दिन
मदर्स डे के खास मौके पर लोग अपने अपने सोशल अकाउंट पर मां के लिए अच्छे-अच्छे पोस्ट डालते हैं और अपने मां के साथ फोटो भी शेयर करते हैं और अपनी मां को प्यार से शुभकामनाएं देते हैं आप मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट भी दे सकते हैं अपनी मां के लिए इस दिन को खास बनाएं वैसे तो मां को प्यार करने के लिए कोई खास दिन की जरूरत नहीं होती आप मां से जिंदगी भर प्यार करें तो भी कम है एक मां अपने बेटे और बच्चों के लिए जो करती है उसका कर्ज हम कभी भी नहीं चुका सकते हो बच्चों का भी फर्ज बनता है कि अपनी मां को कभी भी नाराज ना करें और उनका हमेशा ध्यान रखें।
ईसाई समुदाय
जैसा कि हमने बताया कि मदर्स डे को लेकर सबकी अलग-अलग भावनाएं और अलग-अलग कहानियां है उसी के हिसाब से इसाई समुदाय में लोग इस दिन को वर्जिन मेरी का दिन मानते हैं। बहरहाल, इस खास दिन को आप अपनी मां को ढेर सारा प्यार देकर जता सकते हैं आप उनके लिए कोई भी गिफ्ट दे सकते हैं या खाने-पीने क्या अच्छा सा सामान जो उनको पसंद हो वह मंगा कर उनका दिल खुश कर सकते हैं वैसे तो मां के लिए भावनाएं और फीलिंग ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं।
यादगार पल
अपनी मां के पास बैठे और उनके साथ बिताए यादगार पल को याद करें और अपनी मां से अपने और अपनी मां की पुरानी बातों के बारे में बातें करें इन सब बातों से आपकी मां को और आपको बहुत अच्छा लगेगा जिंदगी की भाग दौड़ में जो समय हम पीछे छोड़ा आए हैं उन पल को याद करने का सबसे अच्छा दिन यही है वैसे तो मां का कोई दिन नहीं होता मां के लिए ही सारे दिन होते हैं।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर मैं आपका दोस्त मेरा नाम है अब्दुल कादिर, ऐसी ही अच्छी अच्छी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, आज मदर्स डे के दिन पर मैं आपको सबसे पहले हैप्पी मदर्स डे बोलना चाहूंगा और आपके लिए कुछ दिल को छूने वाली शायरियां लेकर आया हूं उम्मीद करता हूं आपको पसंद आएंगी।
1. भला मां का भी कोई दिन होता है,
मां के बिना कोई दिन दिन नहीं होता।
2. लफ्ज़ अलग हैं जज्बात वही है,
मां कहो या दुनिया बात वही है।
3. मां की आवाज सुकून देती है,
चाहे वह फोन पर ही क्यों ना हो।
4. तेरी मां तेरे पास में है,
.
5. ख्वाब जन्नत का दिखाया जाता है,
जन्नत बन्नत कुछ नहीं होती,
वहां जाकर मां से मिलाया जाता है।
6. सब ने बताया आज मां का दिन है,
पर सच है कि मां के बिन कोई दिन नहीं होता।
7, जिसने देखी आरती अजान होते देखी है,
जन्नत नहीं देखी मैंने मेरी मां जरूर देखी है।
8, बेशक मां के कदमों के नीचे जन्नत है।
.
9, महंगे महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाकर देख लिया, पर मां के हाथ का वह खाना कहीं नहीं मिला।
10, और वह मां ही है जो चेहरा देखकर दिल का हाल पहचान लेती है।
-
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको आज की पोस्ट बहुत पसंद आई होगी ऐसे ही अच्छे अच्छी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें मैं आपके लिए यहां नियमित रूप से पोस्ट लाता रहता हूं आप अपने विचार हमें कमेंट्स के जरिए बता सकते हैं मिलते हैं नई पोस्ट के साथ तब तक अपना ध्यान रखिएगा धन्यवाद।
6. सब ने बताया आज मां का दिन है,
पर सच है कि मां के बिन कोई दिन नहीं होता।
7, जिसने देखी आरती अजान होते देखी है,
जन्नत नहीं देखी मैंने मेरी मां जरूर देखी है।
8, बेशक मां के कदमों के नीचे जन्नत है।
.
9, महंगे महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाकर देख लिया, पर मां के हाथ का वह खाना कहीं नहीं मिला।
10, और वह मां ही है जो चेहरा देखकर दिल का हाल पहचान लेती है।
-
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको आज की पोस्ट बहुत पसंद आई होगी ऐसे ही अच्छे अच्छी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें मैं आपके लिए यहां नियमित रूप से पोस्ट लाता रहता हूं आप अपने विचार हमें कमेंट्स के जरिए बता सकते हैं मिलते हैं नई पोस्ट के साथ तब तक अपना ध्यान रखिएगा धन्यवाद।






Comments
Post a Comment