फ्री में न्यूज़ वेबसाइट बनाएं- और घर बैठे पैसा कमाए| India Tag hindi
- जैसा कि दोस्तों लॉकडाउन चल रहा है और सब अपने अपने घरों में बैठे हैं ऐसे में कुछ लोगों के दिमाग में यह सवाल भी आया होगा कि काश हम घर बैठे बैठे पैसा कमा सकते वैसे तो ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म हैं पर आज हम खुद की वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के बारे में बात करेंगे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन है आप इसके जरिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, बल्कि मैं तो यह कहूंगा कि आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और ऑनलाइन की दुनिया में अपना करियर में सेट कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आपके अपने भाई के ब्लॉग india tag hindi पर मेरा नाम है अब्दुल हमारे ब्लॉक पर आपको ब्लॉग से जुड़ी सारी परेशानियों के जवाब मिल जाएंगे आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप खुद की एक फ्री में न्यूज़ वेबसाइट किस तरह से बना सकते हैं और उसमें क्या-क्या सेटिंग करनी होती है और उसको गूगल रैंक में किस तरह से लाना है और कितनी तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं यह सारे सवाल के जवाब आपको हमारे ब्लॉक पर मिल जाएंगे, खास बात यह है कि आपको यहां सब कुछ एकदम देसी भाषा में समझने को मिलेगा आपको मैं बिल्कुल सिंपल और सरल तरीके से समझाने की कोशिश करता हूं तो चलिए शुरू करते हैं।
PF kyc update in mobile2019/ pf से आईडी लिंक करे मोबाइल से
PF kyc update in mobile2019/ pf से आईडी लिंक करे मोबाइल से
सबसे पहले दोस्तों आपको एक ईमेल लेना है जिसका उपयोग आप लगातार करते हो और जिसका आपको पासवर्ड भी याद हो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप इसके लिए एक नया ई-मेल बना ले उसके बाद सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मैं क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और उसे डेस्कटॉप साइट पर लगा लेना है डेस्कटॉप साइट पर लगाने से आपको यह फायदा होगा कि जो भी पेज खुलेगा आपको कंप्यूटर की तरह खुलेगा, मैं आपको यहां मोबाइल में बताऊंगा अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप सेम ऐसे ही वहां पर भी वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं तो दोस्तों क्रोम खोलने के बाद वहां पर गूगल में आपको सर्च करना है blogger.com उसके बाद जो पेज खुलेगा आपको वहां पहले ही नंबर पर blogger.com लिखा नजर आ जाएगा आपको उसको ओपन कर लेना है उसके बाद आपके पास एक नया पेज ओपन होगा तो दोस्तों आपको यहां पर अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर सिंपल साइन अप कर लेना है उसके बाद आपके पास एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
आप जो पेज ओपन होगा उसमें आपको ऐसा दिखेगा जैसा कि आप ऊपर दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं वहां पर लिखा हुआ है वहां पर आपको नया ब्लॉक बनाने के लिए एक ऑप्शन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको एक नया पेज और ओपन हो जाएगा।
दोस्तों अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसके अंदर आपको कुछ डिटेल्स भरनी होती हैं सबसे पहले आता है शीर्षक नाम, title name शीर्षक नेम का मतलब है आपके ब्लॉक का यूजर नेम जब भी आपके ब्लॉग पर कोई विजिटर विजिट करेगा तो आपका यह नेम उसको शो होगा आप अपने हिसाब से कोई भी नाम रख सकते हैं आपकी वेबसाइट जिस तरह की हो आप अपने हिसाब से उसका नाम अपने शीर्षक में नाम रख ले।
Blogging Domain name adsense free domain name kaise kharide ऑनलाइन इनकम
अपने ब्लॉग पर न्यूज़ अपडेट करते हैं तो आप अपनी उसके हिसाब से टाइटल डाल सकते हैं मतलब कि जिस तरह का आपका ब्लॉग हो आप उस हिसाब से अपने टाइटल डाल सकते हैं उसके बाद आपको सेकंड नंबर पर आपको यहां पर एड्रेस डालना है एड्रेस क्या होता है दोस्तों जैसे कि हम किसी के भी ब्लॉक को विजिट करते हैं तो ऊपर एक एड्रेस तो होता है यूआरएल में उसको एड्रेस बोला जाता है आप अपने हिसाब से यहां पर कोई अच्छा सा एड्रेस डालने जैसा कि आप मेरे ब्लॉग पर देख रहे होंगे इंडिया टेक हिंदी यह मेरा एड्रेस यूआरएल है ऐसे ही आपको भी यह एड्रेस डाल लेना है कभी-कभी दोस्तों एड्रेस डालने के बाद वह error दिखाता है आपको अपने एड्रेस में थोड़े बहुत चेंज करने हैं उसके बाद आप का एड्रेस available हो जाएगा
Blogging Domain name adsense free domain name kaise kharide ऑनलाइन इनकम
अपने ब्लॉग पर न्यूज़ अपडेट करते हैं तो आप अपनी उसके हिसाब से टाइटल डाल सकते हैं मतलब कि जिस तरह का आपका ब्लॉग हो आप उस हिसाब से अपने टाइटल डाल सकते हैं उसके बाद आपको सेकंड नंबर पर आपको यहां पर एड्रेस डालना है एड्रेस क्या होता है दोस्तों जैसे कि हम किसी के भी ब्लॉक को विजिट करते हैं तो ऊपर एक एड्रेस तो होता है यूआरएल में उसको एड्रेस बोला जाता है आप अपने हिसाब से यहां पर कोई अच्छा सा एड्रेस डालने जैसा कि आप मेरे ब्लॉग पर देख रहे होंगे इंडिया टेक हिंदी यह मेरा एड्रेस यूआरएल है ऐसे ही आपको भी यह एड्रेस डाल लेना है कभी-कभी दोस्तों एड्रेस डालने के बाद वह error दिखाता है आपको अपने एड्रेस में थोड़े बहुत चेंज करने हैं उसके बाद आप का एड्रेस available हो जाएगा
और अब आपको एक थीम सेलेक्ट करनी होगी आप अपने हिसाब से कोई भी टीम सिलेक्ट कर सकते हैं जो आपको अच्छी लगे और create blog पर क्लिक कर दें आपका ब्लॉक बनकर तैयार है अब आप अपने हिसाब से यहां कोई भी पोस्ट डाल सकते हैं
नोट- दोस्तों आप जिस ईमेल से यह ब्लॉग बनाएंगे उसका पासवर्ड हमेशा याद रखना क्योंकि आपके ब्लॉग का पासवर्ड और जीमेल यही होगा स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें और कोई गलती ना करें उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप एक न्यू वेबसाइट बनाना सीख गए हैं अब ब्लॉग पर किस तरह से काम करना है और इसकी कैसे सेटिंग करनी है और किस तरह से पैसे कमाने हैं यह सब मैं आपको आने वाली नई पोस्ट में बताऊंगा हमारे साथ जुड़े रहें और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें और दोस्तों आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपका जवाब दूंगा और जो हेल्प होगी वह करूंगा पोस्ट पर आने के लिए धन्यवाद दोस्तों ऐसे ही सपोर्ट बनाए रखें हमें आपके सपोर्ट की बहुत जरूरत है मिलते हैं नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए बाय।




Comments
Post a Comment